कांवड यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने व्यापक इंतजाम किए हैं। रेलवे ने बताया है कि हरिद्वार में सोमवार से शुरू हो रहे कांवड़ मेले के मद्देनजर ये इंतजाम किए गए हैं। रेलवे के अधिकारियों ने बताया है कि कांवड यात्रा के लिए हरिद्वार पहुंचने वाली चार रेलगाड़ियों में विस्तार किया गया है। इसके अलावा पांच विशेष रेलगाड़ियों का परिचालन किया जाएगा। वहीं, कई रेलगाड़ियों के अतिरिक्त ठहराव निर्धारित किए गए हैं। रेलवे ने यह भी बताया है कि 24 रेलगाड़ियों में यात्री और माल वहन क्षमता बढ़ाने के लिए अतिरिक्त डिब्बे और रैक भी जोड़े गए हैं।