मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 14, 2024 7:39 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दशक में पूर्वोत्तर क्षेत्र में महत्वपूर्ण विकास हुआ है: ज्योतिरादित्य सिंधिया

केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दशक में पूर्वोत्तर क्षेत्र में महत्वपूर्ण विकास हुआ है।

पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ने आइजोल में मीडियाकर्मियों से बातचीत में  कहा कि राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार का ध्यान पूर्वोत्तर को भारतीय अर्थव्यवस्था का विकास इंजन बनाने पर है। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र को भारतीय उपमहाद्वीप में दक्षिण पूर्व एशियाई देशों का प्रवेश द्वार होने के नाते देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज पूर्वोत्तर में 17 हवाई अड्डे हैं और निकट भविष्य में क्षेत्र के सभी राज्य रेल नेटवर्क से जुड़ जायेंगे।

उन्‍होंने कहा कि मिजोरम में पर्यटन, वन्य जीवन, खेल, बांस, बागवानी, कृषि, जल विद्युत, दूरसंचार और कई अन्य क्षेत्रों में विकास की बहुत संभावना है।

श्री सिंधिया राज्‍य की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा के लिए एक दिन के दौरे पर आज आइजोल पहुंचे।