मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 17, 2025 12:07 अपराह्न | growthengine | JyotiradityaScindia | Northeastregion

printer

पूर्वोत्तर क्षेत्र देश का विकास इंजन बन गया है: ज्योतिरादित्य सिंधिया

पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि पूर्वोत्तर क्षेत्र देश का विकास इंजन बन गया है। श्री सिंधिया ने आज नई दिल्ली में मंत्रालय की एक वर्ष की उपलब्धियों पर मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार ने वैश्विक मंच पर पूर्वोत्तर की क्षमता को प्रदर्शित किया है। उन्होंने कहा कि पिछले ग्यारह वर्षों में पूर्वोत्तर में हवाई अड्डों की संख्या नौ से बढ़कर 17 हो गई है। श्री सिंधिया ने बताया कि पूर्वोत्तर राज्यों में राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई दस हज़ार किलोमीटर से बढ़कर 16 हज़ार किलोमीटर हो गई है।

 

श्री सिंधिया ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में निवेश और विकास के लिए कई पहल की गई हैं। उन्‍होंने कहा कि इस वर्ष मई में आयोजित राइजिंग नार्थ ईस्‍ट सम्मेलन के दौरान चार लाख 48 हज़ार करोड़ रुपये की निवेश प्रतिबद्धता हासिल हुई। श्री सिंधिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के अष्टलक्ष्मी दर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत देश भर से तीन हज़ार 200 विद्यार्थी पूर्वोत्तर का दौरा करेंगे।