दिसम्बर 25, 2025 1:26 अपराह्न

printer

उत्तर कोरिया के नेता किम-जोंग-उन ने लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल परीक्षण का जायजा लिया

उत्तर कोरिया के नेता, किम-जोंग-उन ने कल पनडुब्‍बी निर्माण गतिविधियों और लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल परीक्षण का जायजा लिया। इन मिसाइलों की मारक क्षमता 200 किलोमीटर है।

इससे पहले, किम ने 8 हजार सात सौ टन की परमाणु पनडुब्‍बी का जायजा लिया था। ये पनडुब्‍बी भी सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल दागने में सक्षम है। इन परीक्षणों का उद्देश्‍य उत्‍तर कोरिया की नौसैना की क्षमताओं को मजबूत करना है।