उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग उन की बहन ने उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण पर कूटनीति फिर शुरू करने के अमरीकी इरादे को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया परमाणु हथियार संपन्न देश होने के अपने दर्जे को नकारने के किसी भी प्रयास का कड़ा विरोध करता है।
सरकारी मीडिया को दिए गए बयान में किम यो जोंग ने कहा कि उनके भाई और अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच संबंध खराब नहीं हैं। लेकिन अगर इन संबंधों का उद्देश्य उत्तर कोरिया का परमाणु निरस्त्रीकरण है तो यह अनुचित है।
किम यो जोंग ने कहा कि डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया और अमरीका के बीच बैठक उम्मीद है। उन्होंने कहा कि वह अमरीकी अधिकारी की कथित टिप्पणियों का जवाब दे रही थीं कि राष्ट्रपति ट्रंप परमाणु निरस्त्रीकरण पर बातचीत के लिए तैयार हैं।