उत्तरी कोरिया ने एक महाद्वीप से दूसरे महाद्वीप तक मार करने वाली मिसाइल का आज प्रक्षेपण किया। समाचार एजेंसी के सी एन ने खबर दी है कि देश के शीर्ष नेता किम जोंग उन इस अवसर पर मौजूद थे।
उन्होंने कहा कि परमाणु शक्ति विकसित करने की देश की नीति में कोई बदलाव नहीं होगा। राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय ने इस प्रक्षेपण की पुष्टि की है।
अमरीका, दक्षिण कोरिया और जापान ने प्रक्षेपण के लिए उत्तर कोरिया की निंदा की और कहा कि इससे क्षेत्र में तनाव बढ़ेगा।
जापान के रक्षा मंत्री जनरल नाकातानी ने बताया कि 86 मिनट के प्रक्षेपण के दौरान इस मिसाइल ने सात हजार किलोमीटर से अधिक की ऊॅचाई तय की है जो पहले की मिसाइलों की क्षमता से कहीं ज्यादा है।