उत्तर कोरिया ने आज कई छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। यह दक्षिण कोरिया में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग- एपेक शिखर सम्मेलन और अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रस्तावित यात्रा से कुछ ही दिन पहले ये मिसाइल दागी गई हैं।
दक्षिण कोरिया के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा कि मिसाइलें उत्तरी ह्वांगहे प्रांत के जुंगह्वा से दागी गईं और लगभग 350 किलोमीटर दूरी तक गईं। ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के 31 अक्टूबर से शुरू होने वाले एपेक शिखर सम्मेलन के लिए सियोल आने की उम्मीद है। दक्षिण कोरिया ने निगरानी बढ़ा दी है और अमेरिका तथा जापान के साथ समन्वय कर रहा है।