उत्तर कोरिया ने आज पूर्वी सागर की ओर कई छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि उसने आज सुबह उत्तर कोरिया के जगांग प्रांत के कांगग्ये इलाके से इन मिसाइलों को छोड़े जाने का पता लगाया और मिसाइलें समुद्र में गिरने से पहले करीब 250 किलोमीटर तक उड़ीं।
हालांकि, सेना ने दागी गई मिसाइलों की संख्या नहीं बताई। यह प्रक्षेपण अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पदभार ग्रहण करने से कुछ दिन पहले हुआ है।
दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक ने उत्तर कोरिया के नवीनतम प्रक्षेपण की निंदा करते हुए इसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का स्पष्ट उल्लंघन बताया।