उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया की परमाणु पनडुब्बियों पर अमेरिका के समर्थन की निंदा की

उत्तर कोरिया ने कहा कि दक्षिण कोरिया के परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बियों के निर्माण के प्रयासों को अमरीका द्वारा मंजूरी दिए जाने से क्षेत्र में परमाणु शक्ति के प्रभुत्व की स्थिति पैदा हो जाएगी। प्योंगयांग की सरकारी मीडिया ने कहा कि उत्तर कोरिया ने पिछले सप्ताह जारी किए गए दक्षिण कोरिया और अमरीका के बीच व्यापार और सुरक्षा समझौतों की निंदा की है। इसमें राष्ट्रपति ली जे म्युंग और अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच अगस्त में व्हाइट हाउस में और पिछले महीने एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन से पहले ग्योंगजू में हुई दो शिखर बैठकों के परिणामों का उल्लेख किया गया है।

   

सहयोगी देशों ने नवंबर की शुरुआत में हुई अपनी वार्षिक रक्षा वार्ता के बाद उसी दिन एक संयुक्त विज्ञप्ति भी जारी की। उत्तर कोरिया ने कहा कि दक्षिण कोरिया के पास परमाणु पनडुब्बी होना उसके लिए एक रणनीतिक कदम है और इससे हथियारों की होड़ शुरू हो जाएगी। उत्तर कोरिया ने यूरेनियम संवर्धन और प्रयुक्त परमाणु ईंधन पुनर्संसाधन क्षमताओं को सुरक्षित करने के दक्षिण कोरिया के कदम के लिए अमरीका के समर्थन की भी निंदा की।