फ़रवरी 24, 2025 8:55 अपराह्न

printer

विकास की नई ऊंँचाइयों पर पहुंँचेंगे पूर्वोत्तर-राज्यः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार के प्रयासों से पूर्वोत्तर राज्य विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचेंगे। असम के गुवाहाटी में आज झुमोर बिनंदिनी कार्यक्रम में श्री मोदी ने कहा कि एक समय था जब असम और पूर्वोत्तर के विकास की उपेक्षा की गई थी और क्षेत्र की संस्कृति को नजरअंदाज किया गया था। उन्होंने कहा कि अब वह स्वयं पूर्वोत्तर की संस्कृति के ब्रांड एंबेसडर बन गए हैं।

 

प्रधानमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि चाय उद्योग और इसके श्रमिकों का विकास असम के समग्र विकास को गति प्रदान करेगा। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उनके आगामी प्रदर्शन के लिए अग्रिम धन्यवाद दिया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। श्री मोदी ने कहा कि असम सरकार ने चाय बागान श्रमिकों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए 350 से अधिक आयुष्मान मंदिर खोले हैं।

 

     असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कार्यक्रम में कहा कि आज राज्य के लिए बहुत सौभाग्य का समय है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद पहली बार असम आए हैं।

 

    श्री मोदी ने एक भव्य झुमॉइर नृत्य प्रदर्शन भी देखा। इसमें लगभग आठ हजार नर्तक और ढोल वादक शामिल थे। असम सरकार ने इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में इस कार्यक्रम को आयोजित किया। इसमें असम के चाय उद्योग के 200 वर्ष पूरे होने का उत्‍सव मनाया गया तथा चाय जनजाति समुदाय की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का उत्‍सव मनाया गया।

 

    विदेश मंत्री सुब्रमण्‍यम जयशंकर और लगभग 60 देशों के मिशन प्रमुख भी ‘झुमॉइर बिनंदिनी’ कार्यक्रम में शामिल हुए। इससे पहले प्रधानमंत्री का गुवाहाटी हवाई अड्डे पर स्वागत किया गया। श्री मोदी राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं। श्री मोदी कल एडवांटेज असम के दूसरे संस्‍करण का उद्घाटन करेंगे।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला