मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 12, 2025 9:56 पूर्वाह्न

printer

बारिश से उत्तराखंड में आम जन-जीवन प्रभावित, केदारनाथ धाम यात्रा पर 14 अगस्त रोक

उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में आज भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज हरिद्वार, नैनीताल और उधमसिंह नगर में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट, जबकि देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चम्पावत और बागेश्वर में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार अन्य जिलों में भी कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना बनी हुई है।  बारिश का यह दौर आने वाले दिनों में भी जारी रहने का अनुमान है।

 

राज्य के अधिकांश हिस्सों में पिछले दो दिनों से बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण प्रमुख नदियों के जलस्तर में बढ़ोत्तरी हुई है, जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में नदी-नाले ऊफान पर हैं। लगातार बारिश से सामान्य जन-जीवन भी प्रभावित हुआ है। मैदानी क्षेत्रों में कई स्थानों पर जलभराव की समस्या हो रही है, जबकि पर्वतीय अंचलों में बारिश और भूस्खलन के कारण अनेक सड़क मार्ग आवगमन के लिए अवरुद्ध हैं।

 

इस बीच, मौसम विभाग ने लगातार हो रही बारिश के कारण आम लोगों को सावधानी बरतने और भारी बारिश के दौरान सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी है। उधर, रुद्रप्रयाग जिले में तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केदारनाथ धाम की यात्रा 14 अगस्त तक अस्थायी रूप से रोक दी गई है।