अक्टूबर 28, 2024 7:39 अपराह्न

printer

रायपुर नगर दक्षिण विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव के तहत आज नामांकन पत्रों की जांच की गई

रायपुर नगर दक्षिण विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव के तहत आज नामांकन पत्रों की जांच की गई। मिली जानकारी के अनुसार कुल संतावन नामांकन पत्रों में से बारह नामांकन पत्र वैध नहीं पाए गए हैं।
इस बीच, रायपुर दक्षिण सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा का नामांकन निरस्त करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से मांग की थी। भाजपा ने आकाश शर्मा का नाम दो विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची में होने की जानकारी चुनाव आयोग को दी थी। इस आवेदन पर सुनवाई के बाद चुनाव आयोग ने भाजपा की याचिका को खारिज कर दिया है।
  उपचुनाव के कार्यक्रम के तहत उम्मीदवार तीस अक्टूबर तक अपना नामाकंन वापस ले सकेंगे। मतदान तेरह नवंबर को होगा। गौरतलब है कि इस उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सुनील सोनी को और कांग्रेस ने आकाश शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है। 
 
 
 
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला