मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

कार्य स्‍थलों पर सवैतनिक मासिक धर्म अवकाश का प्रावधान करने का कोई प्रस्ताव नहीं 

 

सरकार ने आज कहा कि सभी कार्य स्‍थलों पर आवश्‍यक सवैतनिक मासिक धर्म अवकाश का प्रावधान करने के लिए फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है। महिला और बाल विकास मंत्री अन्‍नपूर्णा देवी ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में यह बात कही। उन्‍होंने कहा कि मासिक धर्म स्वच्छता प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सैनिटरी नैपकिन पैक सब्सिडी की दर पर सभी किशोरियों को मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता-आशा द्वारा दिए जा रहे हैं। श्रीमती अन्‍नपूर्णा देवी ने कहा कि मासिक धर्म स्वच्छता के लिए क्षेत्र स्तरीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और सूचना, शिक्षा तथा संचार गतिविधियों के अनुकूलन के लिए सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बजट आवंटन भी करती है। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के अंतर्गत 10 हजार से अधिक जन औषधि केंद्र अन्‍य सस्‍ती औषधियों के अलावा सुविधा सैनिटरी नैपकिन प्रदान कर रहे हैं।