महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने आज लोकसभा में बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना-पीएमएमवीवाई के तहत मातृत्व लाभ की राशि बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले महीने के अंत तक 3 करोड़ 96 लाख से अधिक लाभार्थियों ने इस योजना के तहत नामांकन किया है। यह योजना 2017-18 में शुरू की गई थी। सुश्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि इस अवधि के दौरान 3 करोड़ 44 लाख से अधिक लाभार्थियों कुल 15 हजार 401 करोड़ रुपये से अधिक का मातृत्व लाभ वितरित किया गया है।
Site Admin | जुलाई 26, 2024 5:49 अपराह्न | लोकसभा प्रधानमंत्री मातृ वंदना
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत मातृत्व लाभ की राशि बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं
