मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 22, 2025 4:12 अपराह्न

printer

भारत में आतंकवादी भेजने या हमले की योजना बनाने के बाद कोई भी बच नहीं सकता: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की रक्षा रणनीति में एक नई रेखा खींच दी है। श्री मोदी ने कहा कि भारत में आतंकवादी भेजने या हमले की योजना बनाने के बाद कोई भी बच नहीं सकता। उन्होंने कहा कि अगर आतंकवादी धरती के भीतर भी छिपे हों, तो भारत की मिसाइलें उन्हें वहीं दफना देंगी।

 

प्रधानमंत्री ने आज बिहार के गया में 12 हज़ार करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने के बाद यह बात कही। ये परियोजनाएँ बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शहरी विकास और जल आपूर्ति सहित कई क्षेत्रों से संबंधित हैं। श्री मोदी ने गया और दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन और वैशाली तथा कोडरमा के बीच बौद्ध सर्किट ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई, जिससे क्षेत्र के प्रमुख बौद्ध स्थलों पर पर्यटन और धार्मिक यात्रा को बढ़ावा मिलेगा।

 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश में घुसपैठियों की बढ़ती संख्या गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने इस बात पर चिंता प्रकट की कि बिहार के सीमावर्ती जिलों की जनसांख्यिकी तेज़ी से बदल रही है।  उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने घुसपैठियों को देश का भविष्य तय नहीं करने देने का संकल्प लिया है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि घुसपैठियों को बिहार के युवाओं से रोज़गार के अवसर छीनने नहीं दिए जाएँगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार का तेज़ विकास केंद्र की एनडीए सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि आज बिहार में शुरू की गई परियोजनाएँ बिहार के उद्योगों को मज़बूत करेंगी और युवाओं के लिए रोज़गार के नए अवसर पैदा करेंगी।

 

श्री मोदी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि पिछले ग्यारह वर्षों में देश भर में चार करोड़ से ज़्यादा गरीब परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध कराए गए हैं और बिहार में 38 लाख मकान का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि एनडीए की डबल इंजन सरकार बिहार में रेलवे के विकास पर तेज़ी से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत गया रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण किया जा रहा है और यात्रियों को हवाई अड्डे जैसी सुविधाएँ प्रदान की जा रही हैं।