भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया कि राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी का इंडिया गठबंधन के भीतर अविश्वास को छिपाने का प्रयास है।
नई दिल्ली में आज मीडिया को संबोधित करते हुए भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर चुनाव आयोग, ईवीएम और एलआईसी सहित देश की पूरी व्यवस्था को कमजोर करने का प्रयास करने का आरोप लगाया।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अब संवैधानिक पदों पर हमला करने का प्रयास कर रही है।