अमरीकी प्रशासन ने पुष्टि की है कि जवाबी शुल्क लगाने की समय-सीमा – एक अगस्त में कोई बदलाव नहीं होगा। कल रात मीडिया से बातचीत में अमरीका के वाणिज्य मंत्री हावर्ड लुटनिक ने समय-सीमा बढ़ाने की किसी भी सम्भावना से इनकार किया।
उन्होंने कहा कि नया शुल्क एक अगस्त से लागू हो जाएगा। अब तक ब्रिटेन, वियतनाम, इंडोनेशिया, फिलीपींस, जापान और यूरोपीय संघ ने इस समय-सीमा से पहले ट्रम्प प्रशासन के साथ व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।