चिली में राष्ट्रपति चुनाव के पहले दौर में किसी उम्मीदवार को बहुमत नहीं मिला। शीर्ष दो उम्मीदवार वामपंथी जेनेट जारा और दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट दिसंबर में दूसरे दौर का चुनाव होगा।
अब तक 52 दशमलव तीन नौ प्रतिशत मतों की आंशिक गणना हो चुकी है। इसमें वामपंथी उम्मीदवार जारा 26 दशमलव पााच आठ प्रतिशत मतों के साथ पहले जबकि एंटोनियो कास्ट 24 दशमलव तीन दो प्रतिशत मतों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
जारा पहले दौर में आगे हैं, और 14 दिसंबर को दूसरे दौर का चुनाव जीतना उनके लिए चुनौतीपूर्ण होगा।