केंद्रीय इस्पात और भारी उद्योग मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने कल दुबई में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। इस अवसर पर उन्होंने भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र के दो प्रमुख उद्यमों एनएमडीसी लिमिटेड और मेकॉन लिमिटेड के अंतरराष्ट्रीय कार्यालयों का औपचारिक उद्घाटन किया। यह मध्य-पूर्व में भारत की बढ़ती वैश्विक औद्योगिक उपस्थिति को दर्शाता है।
श्री कुमारस्वामी ने संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय मूल की प्रमुख कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों और प्रबंध निदेशकों के साथ विचार-विमर्श किया। इस दौरान औद्योगिक सहयोग के कूटनीतिक महत्व पर चर्चा की गई, जिसमें औद्योगिक सहयोग बढाने, भारत-संयुक्त अरब अमीरात आर्थिक संबंधों को विस्तार देने और इस्पात, भारी उद्योगों तथा निवेश के नए अवसर तलाशना शामिल है।
एनएमडीसी लिमिटेड का नया दुबई कार्यालय भारत के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक के अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में रणनीतिक विस्तार का प्रतिनिधित्व करता है, जिसे नई व्यापार साझेदारी को खोलने, कच्चे माल की सुरक्षा बढ़ाने और खनिज क्षेत्र में वैश्विक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देते हुए भारत की आत्मनिर्भरता के लिए तैयार किया गया है।
वहीं, मेकॉन लिमिटेड वर्ष 1959 में स्थापित इस्पात मंत्रालय के तहत एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है। यह कंपनी लौह और अलौह धातुओं, तेल तथा गैस, बिजली और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों सहित भारी उद्योग के लिए डिजाइन, इंजीनियरिंग तथा परामर्श सेवाएं प्रदान करती है।