मार्च 6, 2025 9:21 अपराह्न

printer

नितिन गडकरी ने सड़क सुरक्षा उपायों को तत्काल लागू करने की आवश्यकता पर बल दिया

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क सुरक्षा उपायों को तत्काल लागू करने की आवश्यकता पर बल दिया है। उन्होंने सड़क निर्माण उद्योग से टिकाऊ निर्माण सामग्री और नई प्रौद्योगिकियों को अपनाकर सड़क सुरक्षा को बेहतर करने के लिए रणनीति विकसित करने का आह्वान किया है।

 

श्री गडकरी ने नई दिल्ली में “विज़न जीरो: टिकाऊ इंफ्राटेक और सुरक्षित सड़कों के लिए नीतिविषय पर दो दिवसीय वैश्विक सड़क इंफ्राटेक शिखर सम्मेलन और एक्सपो के उदघाटन के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि देश में होने वाली अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं खराब सड़क डिजाइन और गलत सड़क संकेत प्रणाली के कारण होती हैं।

 

श्री गडकरी ने कहा कि सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सरकार का लक्ष्य 2030 तक दुर्घटनाओं को आधा करना है।