जनवरी 7, 2026 7:18 पूर्वाह्न

printer

नीति आयोग ने ट्रेड वॉच रिपोर्ट का पांचवां संस्करण जारी किया

नीति आयोग ने चालू वित्त वर्ष की कारोबार संबंधी तिमाही रिपोर्ट- ट्रेड वाच का पांचवां संस्करण जारी कर दिया है। इसमें भारत के व्यापारिक परिदृश्य में हो रहे बदलावों को प्रकाशित किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अब निर्यात में तकनीक की भूमिका बढ़ रही है, सेवा क्षेत्र में विस्तार जारी है और आयात का समीकरण भी बदला है जिससे पता चलता है कि भारत वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला से अधिक गहराई से जुड़ रहा है।

 

इस अवसर पर नीति आयोग के सदस्य डॉ. अरविंद विरमानी ने कहा कि रिपोर्ट में, बदलती वैश्विक परिस्थितियों के बीच भारत की व्यापारिक स्थिति का मूल्यांकन किया गया है। रिपोर्ट में भारत के ऑटोमोटिव निर्यात की रूपरेखा और प्रतिस्पर्धात्मकता पर बल दिया गया है। श्री विरमानी ने कहा कि ऑटोमोबाइल क्षेत्र की निर्यात प्रतिस्पर्धात्मकता दीर्घकालिक विकास और रोजगार सृजन के लिए महत्वपूर्ण होगी।