नीति आयोग ने आज नई दिल्ली में क्वांटम कंप्यूटिंग के तेजी से विकास और राष्ट्रीय सुरक्षा पर इसके प्रभावों पर एक कार्यनीतिक पत्र जारी किया। नीति फ्रंटियर टेक हब – नीति एफटीएच ने डेटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के साथ साझेदारी में देश के फ्रंटियर टेक नेशन में बदलाव को तेज करने के उद्देश्य से यह पत्र जारी किया है।
पत्र जारी करते हुए नीति आयोग के सीईओ बी.वी.आर. सुब्रह्मण्यम ने देश की पूरी क्षमता का दोहन करने के लिए उभरती प्रौद्योगिकियों को सक्रिय रूप से अपनाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि अनुसंधान, नवाचार और वैश्विक साझेदारी में कार्यनीतिक निवेश भारत को तकनीकी प्रगति में सबसे आगे रखने के लिए महत्वपूर्ण होगा।
इस पत्र की अंतर्दृष्टि उभरते क्वांटम परिदृश्य में भारत की कार्यनीतिक तैयारी और नीति निर्माण के लिए आधार का काम करेगी।