मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 8, 2024 9:11 पूर्वाह्न

printer

आज गया में आधुनिक बिहार लैब का शुभारंभ करेंगे नीति आयोग के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी बी. वी. आर. सुब्रह्मण्‍यम 

नीति आयोग के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी बी. वी. आर. सुब्रह्मण्‍यम आज गया में आधुनिक बिहार लैब का शुभारंभ करेंगे। यह राज्‍य में विभिन्‍न क्षेत्रों में विकास और उप‍लब्धियों से संबंधित डेटा का एकीकृत संग्रह है।
 
बिहार सार्वजनिक प्रशासन और ग्रामीण विकास संस्‍थान ने इसे विकसित किया है। श्री सुब्रह्मण्‍यम नीति शाला और विकसित चिंतन कक्ष प्रयोगशालाओं का भी अनावरण करेंगे। ये प्रयोगशालाएं बेहतर और स‍टीक निर्णयों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और उन्‍नत विश्‍लेषणात्‍मक साधनों से लैस हैं।
 
बिहार लैब उन्‍नत डेटा और प्रौद्योगिकी की मदद से सरकारी निर्णय प्रक्रिया को सुचारू करेगी। नीति आयोग के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी डेटा संचालित प्रशासन पर एक दिन की राष्‍ट्रीय कार्यशाला का भी उद्घाटन करेंगे। इस कार्यशाला में 19 राज्‍यों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला