जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के बढाल गांव से नौ और मरीजों को कल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस क्षेत्र में रहस्यमयी बीमारी के कारण हाल के दिनों में 17 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
हमारे संवाददाता ने बताया कि एसएमजीएस अस्पताल जम्मू में भर्ती नाबालिग लड़की और पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती युवक की हालत में सुधार हुआ है।
जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा गठित 11 सदस्यीय विशेष जांच दल – एसआईटी की टीम इस रहस्यमयी बीमारी का पता लगाने में जुटी हुई है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा भेजी गई अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम प्रभावित क्षेत्र में कुछ दिनों तक रही और भोजन और अन्य वस्तुओं के 200 से अधिक नमूने एकत्रित किए हैं।