छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में आज नौ माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया। इनमें से चार पर 23 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इन माओवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया।
इन्हें राज्य सरकार की आत्मसमर्पण तथा पुनर्वास नीति के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि के रूप में 25-25 हजार रुपये दिये गये।