दक्षिण अटलांटिक महासागर में स्पेन की मछली पकड़ने वाली एक नाव – आर्गोस जॉर्जिया के डूबने से नौ लोगों की मौत हो गई है और चार अन्य लापता हैं। नौका के 27 सदस्यीय दल ने फ़ॉकलैंड द्वीप समूह के तट से लगभग 200 समुद्री मील दूर उस समय नाव को छोड दिया था, जब उसमें पानी भरना शुरू हो गया था। सभी लोग लाइफ़ बोट में सवार होकर सुरक्षित ठिकाने की तलाश में निकले थे। बीच रास्ते में लाइफ बोट के डूब जाने से नौ लोगों की मौत हो गई, 14 सुरक्षित बच गए जबकि चार लापता हो गए। स्पेन की सरकार ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि चालक दल के 10 लोग स्पेन के, आठ रूस के, पांच इंडोनेशिया के और अन्य उरुग्वे और पेरू के थे।