जून 3, 2025 6:47 अपराह्न

printer

निफ्टी बैंक सूचकांक, भारतीय रिजर्व बैंक की महत्‍वपूर्ण मौद्रिक नीति  समीक्षा से पहले आज 56  हजार 161 के रिकॉर्ड उच्‍चतम स्‍तर पर पहुँचा

निफ्टी बैंक सूचकांक, भारतीय रिजर्व बैंक की महत्‍वपूर्ण मौद्रिक नीति  समीक्षा से पहले आज 56  हजार 161 के रिकॉर्ड उच्‍चतम स्‍तर पर जा पहुंचा। इस सप्‍ताह आरबीआई द्वारा ब्‍याज दर में संभावित कटौती से पहले निवेशक आशावादी हो गये और उन्‍होंने चुनींदा बैंकों में मजबूत खरीददारी की जिससे निफ्टी बैंक में ये उछाल आया।

 

    हालांकि, इस शुरूआती मजबूती के बाद कुछ निवेशकों द्वारा हुई मुनाफावसूली के चलते प्रमुख बैंकों के स्‍टॉक्‍स बिकवाली के दबाव में आ गये और कारोबार की समाप्‍ति पर निफ्टी बैंक सूचकांक आधा प्रतिशत से अधिक की मंदी से 303 अंक कम होकर 55 हजार छह सौ पर बंद हुआ।

 

    आज की गिरावट के बावजूद निफ्टी बैंक सूचकांक अभी भी वर्ष 2025 में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले क्षेत्रों में से एक है। इस वर्ष की शुरूआत से लेकर अब तक इस सूचकांक में दस प्रतिशत की बढत दर्ज हो चुकी है और 52 सप्‍ताह के अपने न्‍यूनतम स्‍तर के मुकाबले ये सूचकांक 15 प्रतिशत की बढ़त पर है।