राजधानी के भारत मंडपम में आज राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान-निफ्ट के दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में केंद्रीय कपड़ामंत्री गिरिराज सिंह ने छात्रों को डिग्री प्रदान कीं।
इस अवसर पर उन्होंने सभीछात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि फैशन और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में निफ्ट अग्रणी भूमिका निभाता आ रहा है। उनके कहा कि इस संस्थान से निकले छात्र, विश्व भरमें भारत का नाम रोशन कर रहे हैं।
इस समारोह में निफ्ट के कांगड़ा, नई दिल्ली, रायबरेली और पंचकुला परिसरों के बारह सौ से अधिक छात्रों को डिग्रियां प्रदान की गईं। इस कार्यक्रम मेंनिफ्ट की महानिदेशक तनु कपूर, निफ्ट की डीन प्रोफेसर डॉक्टर सुधा ढींगरा और वस्रमंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा छात्रों के परिजन भी उपस्थित रहे।