निकारागुआ-सरकार ने घोषणा की है कि वह इज़राइल के साथ राजनयिक संबंध तोड़ देगी। निकारागुआ के उपराष्ट्रपति रोसारियो मुरिलो ने कल इस कदम की घोषणा की। यह घोषणा काफी हद तक प्रतीकात्मक है, क्योंकि निकारागुआ की राजधानी मानागुआ में इज़राइल का कोई निवासी राजदूत नहीं है। दोनों देशों के बीच रिश्ते लगभग न के बराबर हैं।
कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने मई में इज़राइल के साथ राजनयिक संबंध तोड़ दिए थे। ब्राजील के नेता लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा ने भी मई में इज़राइल से ब्राजील के राजदूत को वापस बुला लिया था।