पाकिस्तान स्थित डी-कंपनी गिरोह के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण-एनआईए ने 2015 के भरूच दोहरे हत्याकांड मामले में आरोपी मोहम्मद यूनुस की दो अचल संपत्तियाँ कुर्क की हैं।
एनआईए के अनुसार, मोहम्मद यूनुस को 2015 में भाजपा कार्यकर्ताओं शिरीष बंगाली और प्रग्नेश मिस्त्री की आपराधिक साजिश और हत्या में उसकी भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया था। एनआईए ने इन संपत्तियों की कुर्की को पाकिस्तान से संचालित डी-कंपनी गिरोहों के आतंकी तंत्र को ध्वस्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।