मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 6, 2024 8:39 पूर्वाह्न

printer

एनआईए ने जैश-ए-मोहम्मद को धन उपलब्ध कराने के सिलसिले में कई ठिकानों पर तलाशी ली

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद को धन उपलब्ध कराने की जांच के सिलसिले में कई ठिकानों पर तलाशी ली है। एनआईए ने जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, असम और दिल्ली में 26 ठिकानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी उत्तर प्रदेश में मेरठ और सहारनपुर, असम में ग्वालपाड़ा, महाराष्ट्र में औरंगाबाद, जालना और मालेगांव में, जम्मू-कश्मीर के रामबन में और दिल्ली में की गई।

छापेमारी के दौरान एनआईए को मिले दस्तावेज़ और उपकरणों की जांच की जा रही है। संदेह है कि इस मामले में शामिल संदिग्ध, युवाओं को कट्टरपंथी बनाने, उन्हें भारत में आतंकी हमले करने और आतंकवादियों से जुड़े दुष्प्रचार में लिप्त थे। उन्होंने जैश-ए-मोहम्मद से प्रेरित जमात गुट में युवाओं की भर्ती भी की थी।