राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पिछले वर्ष गुरदासपुर जिले में एक पुलिस थाने पर ग्रेनेड हमले से जुड़े एक मामले में आज पंजाब में प्रतिबंधित बब्बर खालसा इंटरनेशनल आतंकी समूह से जुड़े 15 स्थानों पर तलाशी ली। एजेंसी ने कहा कि पंजाब के गुरदासपुर, बटाला, अमृतसर और कपूरथला जिलों में तलाशी ली गई। इस दौरान मोबाइल फोन, डिजिटल उपकरण और दस्तावेजों सहित आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई।
Site Admin | मई 16, 2025 9:09 अपराह्न
एनआईए ने पिछले वर्ष गुरदासपुर जिले में एक पुलिस थाने पर ग्रेनेड हमले से जुड़े एक मामले में पंजाब में 15 स्थानों पर तलाशी ली
