मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 28, 2024 5:50 अपराह्न | एनआईए-जासूसी

printer

एनआईए ने आज गुजरात और महाराष्ट्र में तीन स्थानों पर छापेमारी की

राष्ट्रीय जांच एजेंसी-एनआईए ने आज रक्षा मामलों की जानकारी लीक होने से संबंधित 2021 के विशाखापत्तनम पाकिस्तानी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस जासूसी मामले में शामिल संदिग्धों पर कार्रवाई करते हुए गुजरात और महाराष्ट्र में तीन स्थानों पर छापेमारी की। भारतीय रक्षा प्रतिष्ठानों की जासूसी करने के लिए इन लोगों को पाकिस्तान से धन मिला था। छानबीन के दौरान मोबाइल फोन और दस्तावेजों सहित कई आपत्तिजनक सामग्रियां जब्त की गईं है। एजेंसी इस मामले में और संबंधों की पहचान करने के लिए जब्त की गई सामग्रियों की जांच कर रही है। 

एनआईए ने जून 2023 में इस मामले को अपने हाथ में लिया और एक फरार पाकिस्तानी नागरिक सहित दो आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। इसके बाद एक पाकिस्तानी नागरिक सहित तीन अन्य लोगों के खिलाफ दो और आरोप पत्र दायर किए गए।

जांच से पता चला है कि पाकिस्तानी नागरिकों ने गिरफ्तार किये गये जासूसी गिरोह के इन आरोपियों साथ सहयोग किया था। भारत में आतंकी हिंसा फैलाने की साजिश के तहत भारतीय नौसेना से संबंधित संवेदनशील और महत्वपूर्ण जानकारी लीक की जा रही थी।