मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 10, 2024 10:58 पूर्वाह्न

printer

कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश के मामले की जांच के लिए सक्रिय हुई एनआईए

कानपुर-फर्रुखाबाद रेलवे ट्रैक पर शिवराजपुर स्टेशन के नजदीक एलपीजी गैस सिलेंडर और पेट्रोल बम रखकर कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश के मामले की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) भी सक्रिय हो गई है। एनआईए की पांच सदस्यीय टीम कानपुर रवाना हो गई है। इस बीच, इस मामले में पुलिस छह संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

 

यूपी पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते, एटीएस के आईजी नीलाब्जा चौधरी ने कल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। श्री चौधरी ने बताया कि एलपीजी सिलेंडर भरा हुआ था और ट्रेन के इंजन की टक्कर से वह दूर जा गिरा। गनीमत रही कि वह फटा नहीं और हादसा होने से बच गया। घटनास्थल पर एलपीजी गैस सिलेंडर के अलावा एक झोले में बारूद और पेट्रोल बम सहित कई संदिग्ध सामान मिले हैं। कानपुर के डीसीपी पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच में एटीएस, आईबी, आरपीएफ और सिविल पुलिस की टीमें लगी हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला