मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

एनआईए ने दिल्ली विस्फोट मामले में आत्मघाती हमलावर के सहयोगी को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से गिरफ्तार किया

राष्ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण (एनआईए) ने दिल्‍ली के लाल किला के पास हुए कार विस्फोट मामले में शामिल आतंकवादी के एक और प्रमुख सहयोगी को गिरफ्तार किया है। कश्मीर निवासी जसीर बिलाल वानी को श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया है। अभिकरण के अनुसार वानी ने कथित तौर पर इस आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए तकनीकी सहायता प्रदान की थी। इस हमलें में 10 लोग मारे गए थे और 25 घायल हुए थे। एजेंसी ने खुलासा किया है कि वानी ने विस्फोट से पहले ड्रोन में बदलाव किए और रॉकेट बनाने का प्रयास किया। वानी हमले का एक षडयंत्रकारी है और उसने आतंकवादी उमर नबी के साथ मिलकर इस हमले की योजना बनाई थी। एजेंसी विस्फोट के पीछे की साजिश का पता लगाने के लिए विभिन्न पहलुओं की जाँच कर रही है। आतंकवाद-रोधी एजेंसी की कई टीम सुरागों का पता लगा रहे हैं और आतंकी हमले में शामिल सभी की पहचान करने के लिए विभिन्न राज्यों में तलाशी अभियान चला रही हैं।