मई 23, 2025 9:33 अपराह्न

printer

एनआईए ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक प्रमुख सहयोगी को गिरफ्तार किया

राष्ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण-एनआईए ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक प्रमुख सहयोगी को गिरफ्तार किया है, जो गिरोह के सदस्यों को फर्जी पासपोर्ट के साथ देश से भागने में मदद कर रहा था। एनआईए के अनुसार, राहुल सरकार लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के पासपोर्ट मॉड्यूल को चला रहा था। उसे आगे की जांच के लिए नई दिल्ली के पटियाला हाउस में एनआईए की विशेष अदालत ने हिरासत में भेज दिया है।

 

एनआईए ने जांच के दौरान पाया कि आरोपी फर्जी पासपोर्ट की व्यवस्था कर गिरोह के सदस्यों की मदद करता था, जिससे उन्हें अपराध करने के बाद देश से भागने में मदद मिलती थी।