नवम्बर 20, 2025 10:04 अपराह्न

printer

एनआईए ने दिल्ली के लाल किला आतंकी घटना में शामिल चार और मुख्य आरोपियों को किया गिरफ्तार

राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण- एनआईए ने आज दिल्‍ली के लाल किले की आतंकी घटना में संलिप्‍त चार और मुख्‍य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने एक बयान में बताया कि पटियाला हाऊस कोर्ट के जिला सत्र न्‍यायाधीश के आदेश पर चारों आरोपियों को एजेंसी ने जम्‍मू-कश्‍मीर के श्रीनगर से हिरासत में लिया है। एजेंसी ने द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जम्‍मू-कश्‍मीर के डॉ० मुजम्‍मिल शकील गनई, डॉ० अदील अहमद राथैर और मुफ्ति इरफान अहमद वागे तथा उत्तर प्रदेश के डॉ० शाहीन सईद शामिल हैं। एजेंसी ने बताया कि इन गिरफ्तारियों के साथ इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों की संख्‍या बढ़कर छह हो गई है। एजेंसी का कहना है कि मामले में पूरी आतंकी साजिश का पर्दाफाश करने के प्रयासों के तहत पहले गिरफ्तार किए गए आरोपी की पूछताछ जारी है। आतंकवाद निरोधी एजेंसी को हमले के तुरंत बाद गृह मंत्रालय द्वारा जांच की जिम्‍मेदारी सौंपी गई थी। एजेंसी नरसंहार में शामिल आतंकवादी मॉड्यूल के प्रत्येक सदस्य का पता लगाने और उसे गिरफ्तार करने के लिए विभिन्न राज्य पुलिस बलों के साथ मिलकर काम कर रही है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला