मई 14, 2025 7:19 पूर्वाह्न

printer

एनआईए ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठनों से जुड़े दो व्‍यक्तियों को गिरफ्तार किया

 

राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण (एनआईए) ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठनों से जुड़े दो व्‍यक्तियों को गिरफ्तार किया है। उन दोनों का संबंध मणिपुर के जिरीबाम जिले में पिछले वर्ष नवम्‍बर में सशस्‍त्र उग्रवादियों द्वारा एक महिला की नृशंस हत्‍या तथा कुछ मकानों को जलाए जाने और लूटपाट की घटना से है। एजेंसी ने बताया है कि इस मामले में आरोपी नोंग थोंग बाम मिराबा, बिष्‍णुपुर जिले का रहने वाला है और उग्रवादी संगठन यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट से जुड़ा है। थौबल जिले का रहने वाला दूसरा आरोपी मणिपुर के एक अन्‍य उग्रवादी संगठन कांगलेई यावोल कन्‍ना लुप का सदस्‍य था। मामले की जांच के सिलसिले में दोनों आरोपियों को 17 मई तक के लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया गया है।