मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 22, 2025 12:25 अपराह्न

printer

पहलगाम आतंकी हमले मामले में आतंकियों को शरण देने के आरोप में एनआईए ने दो लोगों को गिरफ्तार किया

राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण को पहलगाम आतंकी हमले की घटना में एक बड़ी सफलता मिली है। एजेंसी ने दो लोगों को हमले में शामिल आतंकियों को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एनआईए ने बताया कि इनमें बटकोट निवासी परवेज अहमद जोथर और पहलगाम के हिल पार्क में रहने वाला बशीर अहमद जोथर शामिल है। इन दोनों ने हमले में शामिल तीन हथियार बंद आतंकियों की पहचान उजागर की है।

 

एजेंसी ने बताया है कि सभी आतंकी पाकिस्‍तानी नागरिक थे और आतंकी गुट लश्‍कर-ए-तैयबा से संबद्ध थे। एनआईए के मुताबिक ने इन लोगों ने जानबूझकर तीनों आतंकवादियों को हमले से पहले हिल पार्क में पनाह दी। बताया गया है कि गिरफ्तार किये गये दोनों व्‍यक्तियों ने आतंकवादियों को खाना, रहने की जगह तथा लॉजिस्टिक सहयोग प्रदान किया। एनआई ने दोनों व्‍यक्तियों को गैर कानूनी गतिविधि अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है।