राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने ऑनलाइन मानवाधिकार फोटोग्राफी प्रतियोगिता 2024 के परिणाम घोषित किए। आयोग की जूरी ने तृतीय स्थान के लिए एक तस्वीर को चुना जिसके लिए पांच हजार रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा। जूरी ने सांत्वना पुरस्कार के रूप में पांच तस्वीरों को चुना है जिसके लिए दो हजार रुपये का पुरस्कार है। अभी प्रथम एवं द्वितीय स्थान के लिए पुरस्कार घोषित नहीं किये गये हैं।
माईगोव (MyGov) के सहयोग से आयोजित यह प्रतियोगिता इस वर्ष 7 जून से 7 जुलाई तक आयोजित की गई थी जिसमें मानवाधिकारों से संबंधित 10 विषयों पर प्रविष्टियाँ आमंत्रित की गई थी। प्रतियोगिता में 642 वैध प्रविष्टियाँ प्राप्त हुईं थी। इनमें से 20 तस्वीरों का चयन किया गया है।