अप्रैल 18, 2025 9:40 अपराह्न

printer

एनएचआरसी और एनसीडब्‍ल्‍यू के प्रतिनिधियों ने पश्चिम बंगाल में मालदा के बैष्णबनगर के पारलालपुर का दौरा किया

ष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग-एनएचआरसी और राष्‍ट्रीय महिला आयोग-एनसीडब्‍ल्‍यू के प्रतिनिधियों ने आज पश्चिम बंगाल में मालदा के बैष्णबनगर के पारलालपुर का दौरा किया।

 

प्रतिनिधियों ने मुर्शिदाबाद में वक्‍फ विरोध से हुई हिंसा के कारण अपने घरों को छोडकर सुरक्षित स्‍थान की तलाश में पलायन करने वाले पीडितों से मुलाकात की।

 

राष्‍ट्रीय महिला आयोग की अध्‍यक्ष विजया राहटकर ने महिलाओं और बच्‍चों के राहत शिविरों में गंभीर कष्‍ट में होने की बात कही। यहां इस क्षेत्र को अस्थिर करने के षडयंत्र रचने और प्रशासनिक अनदेखी के आरोप लगे हैं।

 

इस बीच राज्‍यपाल सी वी आन्नद बोस भी मालदा पहुंचे और शिविरों को दौरा किया। कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस संकट से नहीं निपटने के लिए मुख्‍यमंत्री ममता बेनर्जी की आलोचना की है।