दिसम्बर 24, 2025 8:11 अपराह्न

printer

एनएचएआई को आरआईआईटी के लिए सेबी से इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट के तौर पर मंज़ूरी मिली

राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण – एनएचएआई को अपने स्पॉन्सर्ड राजमार्ग इंफ्रा इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट- आरआईआईटी के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड- सेबी से इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट- के तौर पर मंज़ूरी मिल गई है। यह एनएचएआई का परिसम्‍पत्तियों से आय अर्जित करने की दिशा में बड़ा कदम है।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस कदम का उद्देश्‍य राष्‍ट्रीय राजमार्ग की परिसम्‍पत्तियों से आय अर्जित करने की क्षमता का सही ज्ञान प्राप्‍त करना है।

इसके साथ ही प्राधिकरण को उच्‍च गुणवत्ता वाला दीर्घ कालिक निवेश माध्‍यम बनाना है, जो मुख्य रूप से रिटेल और घरेलू निवेशकों को आकर्षित करेगा। इस पहल से देश केराष्‍ट्रीय राजमार्गों के विकास में आम लोगों की भागीदारी बढ़ने की उम्मीद है।

सेबी की मंज़ूरी पर टिप्पणी करते हुए, एनएचएआई के चेयरमैन संतोष कुमार यादव ने कहा कि यह मंज़ूरी नेशनल हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में आम लोगों की भागीदारी को बढ़ाने की दिशा में मील का पत्थर है। इससे देश में एक मजबूत राष्‍ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क की स्‍थापना में घरेलू निवेशकों की भागीदारी बढेगी।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला