भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण-एनएचएआई ने राष्ट्रीय राजमार्गों के आसपास हरियाली बनाए रखने के लिए मियावाकी वृक्षारोपण की योजना बनाई है। इसके लिए दिल्ली-एनसीआर और उसके आसपास राष्ट्रीय राजमार्गों से सटी 53 एकड़ से अधिक भूमि को चिन्हित किया गया है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने कहा है कि इस क्षेत्र में अगस्त के अंत तक वृक्षारोपण पूरा हो जाने की उम्मीद है।
इस योजना में दिल्ली एक्सप्रेसवे के हरियाणा खंड, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के दिल्ली-वडोदरा खंड पर सोहना, अंबाला-कोटपुतली गलियारे पर चाबरी और खरखरा इंटरचेंज तथा उत्तर प्रदेश मेरठ- नजीबाबाद खंड में दुहाई इंटरचेंज को भी शामिल किया गया है।
मियावाकी वृक्षारोपण एक जापानी पद्धति है जिसके जरिए कम समय में जैव विविधता वाले घने वन क्षेत्र विकसित किए जाते हैं। ये जंगल वर्षाजल को भी संचित करने में कारगर होते हैं।