भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने राष्ट्रीय राजमार्ग-544जी के कार्यान्वयन के अंतर्गत बेंगलुरु-कडप्पा-विजयवाड़ा आर्थिक गलियारे पर सफलतापूर्वक चार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं। 6 जनवरी को आंध्र प्रदेश में पुट्टपर्थी के पास दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए।
पहला 24 घंटे के अंदर 3-लेन चौड़े करीब 10 किलोमीटर लंबे खंड को कवर करते हुए बिटुमिनस कंक्रीट के सबसे लंबे समय तक लगातार बिछाने का रिकॉर्ड था। दूसरा 24 घंटे में सबसे अधिक मात्रा में 10 हजार 655 मीट्रिक टन बिटुमिनस कंक्रीट बिछाने का था। इसके बाद, आज दो और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए गए। इनमें 57 हजार 500 मीट्रिक टन बिटुमिनस कंक्रीट को निरंतर बिछाने और 3 लेन चौड़े 52 किलोमीटर खंड के निरंतर फ़र्श का रिकॉर्ड शामिल है।