नेशनल ग्रीन ट्रायब्यूनल- एनजीटी ने झारखंड समेत देशभर की नदियों से बालू उठाव पर लगी रोक हटा ली है। रोक हटने के बाद झारखंड में तत्काल चालीस घाटों से बालू का उठाव होगा। गौरतलब है कि राज्य में 400 से अधिक बालू घाट हैं, लेकिन प्रदूषण नियंत्रण पर्षद को संबंधित विभाग से बालू उठाव संचालन की सहमति नहीं मिलने के कारण सिर्फ 40 घाटों से ही बालू का उठाव होगा।
Site Admin | अक्टूबर 16, 2024 3:21 अपराह्न
एनजीटी ने झारखंड समेत देशभर की नदियों से बालू उठाव पर लगी रोक हटा ली
