आकाशवाणी के वयोवृद्ध समाचार-वाचक वेंकटरमण का कल रात चेन्नई में निधन हो गया। 102 वर्षीय वेंकटरामन ने 15 अगस्त 1947 की सुबह आकाशवाणी दिल्ली से भारत की स्वतंत्रता के समाचार को प्रसारित किया था।
यह खबर सबसे पहले सुबह 5 बजकर 45 मिनट पर रेडियो सीलोन के लिए तमिल में प्रसारित की गई थी। वे 64 वर्षों तक आकाशवाणी के साथ जुड़े रहे।