दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप-ए के अंतिम मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत से बल्लेबाजी करने को कहा है। मैच अब से कुछ ही देर में शुरू होगा। ग्रुप-ए से दोनों ही टीमें पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं। आज के मैच से ग्रुप की शीर्ष टीम का फैसला होगा।
आज जो टीम मैच जीतेगी उसका मंगलवार को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला होगा जबकि हारने वाली टीम बुधवार को दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका से खेलेगी।
भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का आज 300वां एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच है।