मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 18, 2025 8:43 अपराह्न

printer

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने आईआईटी दिल्ली में शिक्षा पर केंद्रित एक कार्यक्रम की अध्यक्षता की

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने आज भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान (आईआईटी) दिल्ली में शिक्षा पर केंद्रित एक कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस कार्यक्रम में न्यूजीलैंड सेंटर के बारे में चर्चा की गयी। ये पहल आईआईटी दिल्ली और न्यूजीलैंड के सभी विश्वविद्यालयों को एक साथ जोडती है। इस कार्यक्रम में न्यूजीलैंड उत्कृष्टता पुरस्कार-2025 के तहत दो लाख 60 हज़ार न्यूज़ीलैंड डॉलर के आंशिक छात्रवृत्ति पैकेज की घोषणा की गयी। इसके अतिरिक्त, एक वर्चुअल इंटर्नशिप कार्यक्रम की घोषणा भी की गई, जिसमें 30 आईआईटी दिल्ली के छात्रों को न्यूजीलैंड की कंपनियों के साथ ऑनलाईन इंटर्नशिप करने का अवसर मिलेगा। जिससे उन्हें न्‍यूजीलैंड का कार्य संस्‍कृति और उद्योग का अनुभव और जानकारी मिलेगी।