आईसीसी महिला टी-20 क्रिकेट विश्व कप में न्यूजीलैंड ने कल रात दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान को 54 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ग्रुप ए से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 110 रन बनाए और पाकिस्तान को जीत के लिए 111 रन का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 11 ओवर और चार गेंद में 56 रन पर आउट हो गई।
इसके साथ ही भारतीय टीम इस प्रतियोगिता से बाहर हो गई है। भारत दो जीत और दो हार के साथ चार अंक प्राप्त करके ग्रुप एक में तीसरे स्थान पर रहा। ऑस्ट्रेलिया अपने सभी चार मैच जीतकर ग्रुप ए में शीर्ष पर रहा। जबकि न्यूजीलैंड चार मैचों में छह अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।