अगस्त 17, 2024 8:35 अपराह्न | D. Sridhar Babu

printer

नई औद्योगिक तथा सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम नीति शीघ्र ही लाई जायेगी- तेलंगाना राज्‍य उद्योग मंत्री डी0 श्रीधर बाबू

 तेलंगाना राज्‍य उद्योग मंत्री डी0 श्रीधर बाबू ने आज कहा कि नई औद्योगिक तथा सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम नीति शीघ्र ही लाई जायेगी। हैदराबाद में मीडिया को उन्‍होंने बताया कि प्रस्‍तावित नई नीतियां निवेशक और उद्योग अनुकूल होंगी। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य सरकार पिछली सरकार द्वारा उद्योग को दिये गये प्रोत्‍साहन के प्रति वचनबद्ध है। उन्‍होंने कहा कि पिछली सरकार की जनसमर्थक सभी नीतियां जारी रहेंगी और रोजगार तथा कौशल पर ध्‍यान केन्द्रित करने के साथ उनमें नये अंश शामिल किये जायेंगे।